नई दिल्ली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । टेलीकॉम कंपनियों को एंड टू एंड नेटवर्क डिप्लॉयमेंट सर्विस देने वाली कंपनी रामा टेलीकॉम के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करने में सफलता हासिल की। हालांकि शुरुआती उतार -चढ़ाव के बाद कंपनी के शेयर गिर कर लोअर सर्किट लेवल तक पहुंच गए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 68 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 72 रुपये के स्तर पर हुई।
लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से रामा टेलीकॉम के शेयर उछल कर 75 रुपये के स्तर तक पहुंचे, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण थोड़ी ही देर में कंपनी के शेयर 68.40 रुपये के लोअर सर्किट लेवल तक पहुंच गए। लोअर सर्किट के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक अभी भी 0.59 प्रतिशत के फायदे में हैं।
रामा टेलीकॉम का 25 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 से 27 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से फीका रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 1.60 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन करीब दोगुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 37 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक 2024-25 में कंपनी को 5.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं इस अवधि में कंपनी को 42.47 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था। इसके पहले 2023-24 में कंपनी को 2.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। प्रोस्पेक्टस में दावा किया गया है कि कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक और प्रदर्शन लॉन्ग टर्म के लिए आशाजनक है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
बरसात में जलभराव से मिलेगी निजात! राजस्थान में कंट्रोल रूम एक्टिव, आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम और स्मार्ट सड़कों का काम तेज़
PM Modi: घाना के सर्वाेच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए पीएम मोदी, कहा- मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात
कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी तेज, 11 जुलाई से भारी वाहनों पर रोक
भारत की वैश्विक पहचान: घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 24 देशों ने किया सम्मानित
वक्फ बोर्ड कानून को लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का केंद्र सरकार पर तीखा हमला, बोले - धर्म विशेष के अधिकार छीनने की साजिश