मीरजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के लठिया सहिजनी गांव में बीते गुरुवार काे आपसी रंजिश में चचेरे भाइयों ने युवक काे लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया था। वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था। जहां उसने शनिवार काे दम ताेड़ दिया। परिजनाें की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लठिया सहजनी गांव में रहने वाले कन्हैया विश्वकर्मा ने तहरीर देते हुए भाई सुरेश विश्वकर्मा व उसके तीन पुत्रों चंद्रशेखर, चंद्रभूषण और चंद्रभान उर्फ खुद्दी के खिलाफ मारपीट और हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्हाेंने बताया कि उनका बड़ा बेटा सूरज विश्वकर्मा (35) पेंटिंग का काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था।
बीते गुरुवार की रात आठ बजे के करीब उनका भाई और भतीजे घर पर आकर बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव करने आए बेटे सूरज, बेटी नंदनी और छाेटे बेटे चंदू को बेरहमी से पीटा। हमले में बेटे सूरज के सिर पर गंभीर चोट आ गई। उसे इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां आज (शनिवार) सुबह इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक सूरज काे उसके चाचा और चचेरे भाईयाें ने पीट-पीटकर माैत के घाट उतार दिया है। मृतक के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित अभी फरार हैं, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अमिताभ से पहले किरण कुमार के प्यार में लट्टू थीं रेखा! हाथ पकड़कर भागते हुए अखबार में छपी तस्वीर तो खुली पोल
22 वर्षीय लड़की की अनोखी प्रेम कहानी: 55 वर्षीय नौकर से शादी
अमेरिका में एक झटके में बेरोजगार होंगे हजारों लोग! इस डिपार्टमेंट में होगी 30 हजार वर्कर्स की छंटनी
मैच्योर महिलाओं की चाहत: जानें क्या चाहिए उन्हें अपने साथी से
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता