राजगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस को शनिवार को नया जिलाध्यक्ष मिल गया है, संगठन द्वारा रायशुमारी और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद राजगढ़ जिले के लिए पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियवृतसिंह खींची को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया।
जिले में अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर चर्चा की जा रही थी, जिनमें जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी, नंदलाल नागर और राधेश्याम सोमतिया शामिल रहे। पर्यवेक्षकों ने नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए जिले में पहुंचकर कार्यकर्ताओं सहित ब्लाॅक स्तर पर रायशुमारी की थी। संगठन ने अंततः खिलचीपुर राजघराने से जुड़े प्रियवृतसिंह खींची पर भरोसा जताया। प्रियवृतसिंह खींची का राजनीतिक सफर 21 वर्ष की उम्र से शुरु हुआ, जिसमें वह निर्विरोध जिलापंचायत सदस्य चुने गए थे, इसके बाद 2003, 2008 और 2018 में खिलचीपुर से विधायक रहे। 2018 में सीएम कमलनाथ की सरकार में उन्हें केबिनेट मंत्री बनाया गया। संगठन में उनकी छवि वरिष्ठ और सर्वमान्य नेता की रही है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रियवृतसिंह खींची का नेतृत्व जिले में चल रही गुटबाजी का अंत कर सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ईवीएम से हुए सरपंच चुनाव का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा, हारा हुआ उम्मीदवार विजेता घोषित
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बनाˈ डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
साइबर ठगों ने इंदौर में फाइनेंस कंपनी की डायरेक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, क्राइम ब्रांच ने बचाया
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का अमेरिकी टैरिफ के समर्थन में बयान पंजाब विरोधी, सिखों से विश्वासघात: रिपोर्ट
गिलगित-बाल्टिस्तान में चीन-पाक व्यापारिक वर्चस्व के खिलाफ असंतोष, सीमा व्यापार ठप