बरेली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात उस वक्त शादी का माहौल मातम में बदल गया, जब दूल्हे के बहनोई ने नशे की हालत में दुल्हन के साथ अभद्रता कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद फायरिंग तक हो गई। दुल्हन की मां और भाई समेत पांच लोग घायल हो गए। इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा।
घटना पीलीभीत के बीसलपुर इलाके से आई बारात की है, जो बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी। जयमाल की रस्म के बाद जब दूल्हा-दुल्हन डीजे पर डांस कर रहे थे, तभी दूल्हे का बहनोई नशे की हालत में मंच पर चढ़ गया। उसने जेब से नोट निकालकर दुल्हन पर उड़ाने शुरू कर दिए। उसकी हरकतों से दुल्हन असहज हो गई। जब लड़की पक्ष के भाइयों ने विरोध किया तो बहनोई उनसे भिड़ गया। मौके पर मौजूद बुजुर्गों ने किसी तरह मामले को शांत कराया, लेकिन बवाल यहीं नहीं थमा।
बुधवार सुबह जब कन्यादान की रस्म चल रही थी, तभी आरोपी बहनोई कुछ साथियों के साथ वापस पहुंचा और आते ही मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते हवाई फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में दुल्हन की मां, भाई और अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लड़की पक्ष ने थाने में दूल्हे के बहनोई और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं दूल्हा पक्ष मामले को सुलझाने की कोशिशों में जुटा है, लेकिन दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया है।
थाना प्रभारी राजबली सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
विद्या बालन ने साझा की अपनी फिल्मी यात्रा और मोहनलाल के साथ फिल्म के ठप होने की कहानी
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर