जम्मू, 15 अप्रैल . राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के तत्वावधान में सरकारी डिग्री कॉलेज (जीडीसी) रामगढ़ ने साइबर बुलिंग और स्कूलों में एंटी-बुलिंग नीतियों को लागू करने के ज्वलंत मुद्दे पर एक सेमिनार आयोजित किया. यह सेमिनार प्रिंसिपल, प्रो. (डॉ.) मीरू अबरोल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था जिसका उद्देश्य सुरक्षित और समावेशी शैक्षणिक स्थानों को बढ़ावा देना था.
इस कार्यक्रम का समन्वय प्रो. संदीप कुमारी ने किया और इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिन्होंने साइबर बुलिंग के प्रभाव और स्कूलों में सख्त एंटी-बुलिंग उपायों की आवश्यकता पर विचारपूर्ण और अच्छी तरह से शोध किए गए प्रस्तुतियाँ साझा कीं. उनके प्रस्तुतियों की समीक्षा प्रोफेसर ब्रह्म दत्त और अशोक कुमार सहित न्यायाधीशों के एक सम्मानित पैनल द्वारा की गई.
सेमेस्टर 4 की चाहत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि किरणदीप (सेमेस्टर 6) और हरमनदीप (सेमेस्टर 4) ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया. सेमेस्टर 4 की रूही और अलीशा ने तीसरा स्थान साझा किया.
/ राहुल शर्मा
You may also like
बजट में चाहिए रॉकेट जैसी स्पीड? ₹20,000 से कम में ये हैं सबसे धांसू स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन!
job news: एसबीआई में निकली हैं 2600 पदों पर भर्ती, आप भी इस तारीख से पहले करें आवेदन
नौतपा में बेहद शुभ माने जाते हैं ये पौधें, लाते हैं सुख-समृद्धि
दस जड़ों में छिपा सेहत का खजाना, जानें दशमूल के चमत्कारी फायदे
सेहरा नहीं, अर्थी सजी: शादी से ठीक पहले युवक की ट्रेन से कटकर मौत