— भविष्य में जापानी विश्वविद्यालय एवं बी.एच.यू. के साथ समझौते पर विचार विमर्श
वाराणसी,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाकूरा विज्ञान प्रोग्राम हेड क्वाटर, जापान साइंस एवं टेक्नोलॉजी एजेन्सी (जेएसटी) के सलाहकार यूजी निशीकावा शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी से मिले। इस दौरान सलाहकार यूजी निशीकावा ने कुलपति प्रो.चतुर्वेदी से भविष्य में जापानी विश्वविद्यालय एवं बी.एच.यू. के साथ समझौते पर विचार विमर्श किया। साथ ही साथ उन्होंने अपने नए प्रोग्राम लोटस की जानकारी दी।
प्रोग्राम में उन्होंने 300 युवा शोध कर्ताओं को अधिकतम एक साल के लिए भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया। सलाहकार ने चौथे जापान भारत विश्वविद्यालय फोरम (जेआईयूएफ) को लेकर भी चर्चा की। फोरम आगामी 15 नवम्बर को हैदराबाद में आयोजित होना है। उन्होंने बताया कि 4000 से अधिक युवा शोधकर्ता इसमें भाग लेंगे। इस दौरान बीएचयू के रेक्टर प्रो.संजय कुमार, इंटरनेशनल सेन्टर के कोआर्डिनेटर प्रो.राजेश सिंह भी मौजूद रहे। प्रो.राजेश सिंह के अनुसार अंतराष्ट्रीय केन्द्र को उम्मीद है कि भविष्य में और भी जापानी विश्वविद्यालयों के साथ आपसी शैक्षणिक समझौता होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 9 अगस्त 2025 : कारोबार में होगी प्रतिस्पर्धा लेकिन आपको इसका लाभ मिलेगा
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड!ˈ रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
आज का सिंह राशिफल, 9 अगस्त 2025 : आज आपका प्रभुत्व बढ़ेगा, विरोधी कमजोर होंगे
अगर आप बिना काम किए भी थकेˈ रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
11 अगस्त को Tata Group के इन 2 स्टॉक्स में कुछ बड़ा होगा! इस वजह से दोनों कंपनियां चर्चा में