मेडिकल कॉलेज कैंपस में पेड़ के नीचे बहू संग बैठकर अपने बेटे का इंजतार कर रही थी बुजुर्ग महिला
झांसी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज कैंपस में रविवार दोपहर को डॉक्टर की कार ने एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से कुचल दिया। घटना में वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कार को डॉक्टर का साला चला रहा था। उसे कम सुनाई देता है। लोग चिल्लाते रहे, मगर उसे सुनाई ही नहीं दिया और एक वृद्धा की जान चली गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने बीमार बेटे को देखने आई थी। यहां वो अपनी बहू के साथ पेड़ के नीचे परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी। तभी कार ने कुचल दिया। हादसे में बहू बाल-बाल बच गई। पुलिस ने कार जब्त करके शव कब्जे में ले लिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लल्लाबाई (70) पुत्र स्वामी प्रसाद दांगी टीकमगढ़ के नदनवारा गांव की रहने वाली थी। मृतका के बेटे अचल दांगी ने बताया कि उसका छोटा भाई हरचरण झांसी में सूतीमिल के पास रहता है। उनको हार्ट अटैक आया था। इस वजह से निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन हुआ था। भाई को देखने के लिए आज वह , मां, पत्नी लाड़कुंवर गांव के जितेंद्र के साथ झांसी आये थे। जितेंद्र को भी डॉक्टर को दिखाना था। इसलिए जितेंद्र ने मां और पत्नी को मेडिकल कॉलेज में गेट नंबर-1 के पास पेड़ के नीचे बैठा दिया और इलाज कराने चला गया। लाड़कुंवर ने बताया कि वह अपनी सास के साथ सड़क से करीब 10 फीट दूर पेड़ के नीचे बैठी थी। थोड़ी दूरी पर एक कार खड़ी थी। ड्राइवर और उसके साथ वालों ने खाना खाया। इसके बाद जाने के लिए कार में सवार हो गए।ड्राइवर ने अचानक से कार मोड़ दी और सास लल्लाबाई को कुचल दिया। आगे का पहिया सास के ऊपर चढ़ गया और वो नीचे दब गई। उसे भी कार टच करती हुई निकल गई। लोग चिल्लाए भी, लेकिन ड्राइवर ने नहीं सुनी। उसे कम सुनाई देता है। जैसे तैसे लोगों ने कार रुकवाई। सास को नीचे से निकाला और इमरजेंसी ले गए। वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।
कार मालिक डॉक्टर भी दिखाने आए थे
अचल ने बताया कि कार महोबा में पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर की है। जिसे उनका साला नरेंद्र चला रहा था। डॉक्टर भी साथ थे। वे किसी को दिखाने के लिए झांसी आए थे। लल्लाबाई की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है।
इनका है कहना
इस मामले में मेडिकल चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया है। पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?