Next Story
Newszop

बांदा : अटल आवासीय विद्यालय के 36 बच्चाें काे वायरल फीवर

Send Push

बांदा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अछरौड़ स्थित अटल आवासीय विद्यालय में वायरल संक्रमण फैलने से बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हो गए। शुक्रवार को अचानक विद्यालय में पढ़ने वाले 36 से अधिक छात्रों को तेज बुखार, खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत हुई। स्थिति बिगड़ने पर शिक्षकों ने सभी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार किया।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. गुप्ता ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराई। इसके बाद बच्चों की हालत स्थिर होने पर उन्हें वापस विद्यालय भेज दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएमओ, सीएमएस और अपर पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और बीमार छात्रों का हालचाल लिया।

विद्यालय के फार्मासिस्ट महेश गुप्ता ने शनिवार काे बताया कि करीब 40 से 50 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं। सीएमओ डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों की नियमित जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे शुक्रवार को वायरल फीवर की चपेट में आए थे। जानकारी मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ोखर टीम ने बच्चों का उपचार किया था। इन सभी बच्चों को आज फिर जिला अस्पताल में लाया गया, जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता और डॉक्टर अशोक राजपूत ने इलाज किया। उनकी हालत में सुधार को देखते हुए सभी बच्चों को वापस विद्यालय भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर न होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। लगातार बदलते मौसम के बीच यह संक्रमण और तेजी से फैल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now