धमतरी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के सामने तीन युवकों ने वाहन को रोककर हुड़दंग मचाया। शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने चौकी बिरेझर प्रभारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक के साथ पुलिस जवान शासकीय वाहन से होटल, ढाबा और लाज की चेकिंग एवं पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। देर शाम को ग्राम कोडेबोड़ भाठापारा बांधा तालाब के पास पहुंचने पर ग्राम कोडेबोड़ निवासी जितेन्द्र नवरंगे, शेखर नवरंगे एवं रंजीत नवरंगे ने एक राय होकर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के सामने आक्रोशित होकर हुड़दंग करना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने युवकों को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के जुर्म में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपितों में रणजीत नवरंगे 34 वर्ष ग्राम कोड़ेबोर भाटापारा, जितेन्द्र नवरंगे 32 वर्ष ग्राम कोड़ेबोर भाटापारा और शेखर नवरंगे उम्र 31 वर्ष ग्राम कोड़ेबोर भाटापारा शामिल है। तीनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है। इस मामले में एसपी सूरजसिंह परिहार ने स्पष्ट कहा है कि हुड़दंगियों एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
ईवीएम से हुए सरपंच चुनाव का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा, हारा हुआ उम्मीदवार विजेता घोषित
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बनाˈ डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
साइबर ठगों ने इंदौर में फाइनेंस कंपनी की डायरेक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, क्राइम ब्रांच ने बचाया
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का अमेरिकी टैरिफ के समर्थन में बयान पंजाब विरोधी, सिखों से विश्वासघात: रिपोर्ट
गिलगित-बाल्टिस्तान में चीन-पाक व्यापारिक वर्चस्व के खिलाफ असंतोष, सीमा व्यापार ठप