रांची, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब रांची और रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों की ओर से शुक्रवार को व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत अलबर्ट एक्का चौक से लेकर जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक पोलियो जागरूकता रैली निकाली जाएगी. रैली के समापन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पोलियोरोधी दवा के महत्व से अवगत कराया जाएगा. इसके बाद क्लब की टीमें शहर के स्लम इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी. इस अभियान में 100 से अधिक सदस्य शामिल होंगे. यह जानकारी डीजीएन मुकेश तनेजा और रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
अग्रवाल ने कहा कि रोटरी के सार्थक प्रयासों से देश से पोलियो का खात्मा हुआ है, लेकिन इसे जड़ से मिटाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब, डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से हर वर्ष 24 अक्तूबर को वर्ल्ड पोलियो डे मनाया जाता है. पल्स पोलियो ड्रॉप्स आज भी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और ग्राम क्लीनिकों में निशुल्क उपलब्ध हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

होटल के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही` बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर` छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले

जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को` फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग

10वीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की` पहुँच गया स्विट्जरलैंड। लेकिन कहानी कुछ और थी

Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें` हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम




