हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तीर्थनगरी हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रही। शिवालयों में श्रद्धा-भक्ति का सैलाब उमड़ा। शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बरसात भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं पायी। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तीर्थनगरी के सभी शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य का बहुविधि पूजन-अर्चन कर जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की। शिवालयों तक पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कारण कांवड़ियों की भारी भीड़ रही, जिनका तीर्थनगरी की सड़कों पर पूरी तरह से कब्जा हो चुका है। वाबजूद इसके लोग शिवालय पहुंचे और अपने आराध्य का जलाभिषेक किया।
तीर्थनगरी के पौराणिक शिवालय भगवान शिव की ससुराल कहे जाने वाले कनखल में श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही। इसके अतिरिक्त पौराणिक विल्वकेश्वर महादेव, गौरी शंकर महादेव, नीलेश्वर महादेव, दरिद्रभंजन, दुःखभंजन, तिलभाण्डेश्वर, जनमासा मदिर समेत तमाम शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ी। रात्रि से हो रही बरसात के बाद भी शिवालयों के बाहर लम्बी कतारें श्रद्धालुओं की जलाभिषेक के लिए लगी रहीं।
शिवायलों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। भोर सुबह से आरम्भ हुआ शिवालयों में जलाभिषेक का सिलसिला अनवरत जारी रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पंजाब : सीएम ने शिक्षा, विनिर्माण, इंजीनियरिंग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया
हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई
इंफाल : मेरिट सूची में देरी को लेकर नीट अभ्यर्थी और अभिभावक स्वास्थ्य निदेशालय में इकट्ठा हुए
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले विराग गुप्ता, नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव
ना श्मशान, ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं, परिवार वाले करते हैं बात, लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर`