देहरादून, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। आज सुबह देहरादून समेत कुछ इलाकों के आसमान में बादलों के साथ ही चटख धूप खिली है। मौसम विभाग ने आज हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 0चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। लगातार हो रही बारिश से संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि यात्री मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा पर निकलें। आने वाले दिनों में बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
सरकारी फरमान को कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने बताया अतार्किक, दिया ज्ञापन
अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में Ashok Gehlot ने अब मोदी सरकार से कर डाली है ये मांग
इतिहास के पन्नों में 20 जुलाईः नहीं रहे 'चंदा मामा दूर' , पहुंच गए नील आर्मस्ट्रांग
कृषि इनपुट डीलर्स के ज्ञानवर्धन से किसान होंगे समृद्ध: डॉ. राजीव सिंह
पीएनबी के ऋण आवंटन कार्यक्रम में 18 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर