– पूर्व President कोविंद करेंगे अधिवेशन का शुभारंभ
रीवा (Madhya Pradesh), 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . अखिल Indian साहित्य परिषद का 17वां अखिल Indian अधिवेशन Madhya Pradesh के रीवा में आज शुरू हो रहा है. यहां कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित इस अधिवेशन में पूर्व President रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और इसका शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल Indian साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ सुशीलचन्द्र त्रिवेदी मधुपेश करेंगे. समारोह में Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
अखिल Indian साहित्य परिषद महाकौशल प्रांत के महामंत्री चन्द्रकांत तिवारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिवेशन शुरू होने से पहले आज दोपहर एक बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. इसके बाद दोपहर तीन बजे अधिवेशन की शुरुआत होगी. शाम 5ः30 बजे कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम से शोभा यात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा सिरमौर चौराहा, अमहिया, स्वागत भवन, शिल्पी प्लाजा, सांई मंदिर, मानस भवन तथा कालेज चौराहा होते हुए कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में समाप्त होगी. उद्घाटन सत्र के अंतिम चरण में रात नौ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
प्रांत महामंत्री तिवारी ने बताया कि अधिवेशन में 8 नवंबर को अलग-अलग सत्रों में सुबह 10 बजे से निर्धारित विषयों पर विचार विमर्श और संवाद होगा तथा विद्वानों के व्याख्यान होंगे. रात में 9 बजे सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. अधिवेशन में नौ नवंबर को सुबह 9ः30 बजे से बैठकें तथा व्याख्यान के सत्र होंगे. दोपहर 2.30 बजे समापन सत्र के बाद अधिवेशन का विधिवत समापन किया जाएगा. रीवा में पहली बार आयोजित अखिल Indian साहित्य परिषद के अधिवेशन में एक हजार से अधिक साहित्यकार और विद्वान शामिल हो रहे हैं.
पूर्व President रामनाथ कोविंद नई दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे और यहां से वायुयान में रवाना होकर दोपहर दो बजे रीवा एयरपोर्ट आएंगे. पूर् President कोविंद अपराह्न तीन से चार बजे तक कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित अखिल Indian साहित्य परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4ः05 बजे कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम से रीवा एयरपोर्ट रवाना होंगे. तदोपरांत 4ः30 बजे वायुयान सेे भोपाल प्रस्थित होंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

बिहार चुनाव के बीच अशोक गहलोत का अंता में रोड शो, प्रमोद जैन भाया के प्रचार की कमान संभालेंगे, पढ़ें कौन कर रहा जीत का दावा

कौन हैं IPS तदाशा मिश्रा? जो बनीं झारखंड की पहली महिला डीजीपी, एनकाउंटर वाली है छवि

बांदा पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक के वापस कराए 36 लाख रुपये, शिकंजे में साइबर अपराधी

प्रशांत किशोर ने नवादा में डॉ अनुज के पक्ष में रोड शो कर मांगे वोट,कहा बनेगा नया बिहार

बोलेरो ने महिला को मारी टक्कर, मौत




