Next Story
Newszop

योग से जुड़ाव बढ़ा रही नई पीढ़ी : डॉ.घनेन्द्र वशिष्ठ

Send Push

हरिद्वार, 23 मई . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व चल रहे योग माह आयोजन के अंतर्गत हरिद्वार में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह दिखाया.

शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर, बीएचईएल में एक बृहद जनपद स्तरीय योग भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ ने की. बच्चों का उत्साह देखकर उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी योग से जुड़ाव बढ़ा रही है.

कार्यक्रम का संचालन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय के निर्देशन में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता की थीम एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग रही, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग के महत्व को विभिन्न दृष्टिकोणों से प्रस्तुत किया.

आयोजक विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया. प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट स्कूल के प्रशांत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. सरस्वती विद्या मंदिर के यशस्वी को द्वितीय स्थान और प्रतीक्षा को तृतीय स्थान से नवाजा गया.

इस कार्यक्रम में जनपद के 12 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक एवं 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. आयोजन का उद्देश्य बच्चों में योग के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें वैश्विक स्वास्थ्य की दिशा में जागरूक बनाना रहा.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now