रामगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भव्य गंगा आरती का आयोजन बुधवार को किया गया. मां छिन्नमस्तिका दरबार में भैरवी नदी के तट पर आयोजित आरती कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. बनारस से आए नौ आचार्यों ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर के सामने बह रही भैरवी नदी के तट पर मां गंगा का आह्वान किया और आरती की. इस आरती में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और मां गंगा के साथ मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम को लेकर भैरवी नदी में ही आकर्षक मंच तैयार किया गया. आकर्षक विद्युत सज्जा भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. श्रद्धालुओं ने बीच नदी में घुसकर भी दर्शकों ने गंगा आरती काे देखा.
मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति की ओर से आयोजित गंगा महाआरती और भजन संध्या को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भैरवी नदी के किनारों पर लगने वाली भीड़ को पुलिस नियंत्रित कर रही थी. इसके अलावा समिति के वाॅलेंटियर्स भी लोगों को नदी से दूर रखने की कोशिश करते नजर आए. नदी में पानी का तेज बहाव होने के बावजूद बीच नदी में बना मंच मजबूती के साथ टिका रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

आधी रात तेज गर्जना, मुंबई में डरे लोग आए बाहर तो आसमान में दिखे सुखोई जैसे फाइटर जेट, क्या कुछ होने वाला है?

हरलीन देओल ने पूछा स्किन केयर रुटीन तो PM मोदी का था ऐसा रिएक्शन, जानें टीम इंडिया की क्या-क्या बात हुई

Health Tips- रोजाना 1 लौंग खाने से मिलते हैं ये फायदे, ऐसे करें सेवन

स्कूटी की नंबर प्लेट पर 420, टी-शर्ट पर लिखवाया हत्यारा, बदमाशी का वीडियो सोशल मीडिया पर करता था पोस्ट, जानिए पुलिस ने कैसे दबोचा

मणिपुरः हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद




