रांची, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईएएस विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित ऑटोमोबाइल (नेक्सजेन) कारोबारी विनय सिंह को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।
जमानत रांची एसीबी की विशेष अदालत से सोमवार को मिली है। इससे पहले हुई सुनवाई में एसीबी और विनय सिंह का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। विनय सिंह की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता निलेश कुमार और अक्षय शर्मा ने बहस की।
दरअसल विनय सिंह के विरुद्ध एसीबी ने वारंट ले लिया था। शराब घोटाला की अब तक की जांच में एसीबी ने विनय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन अब तक विनय सिंह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ से जुड़े शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने भी विनय सिंह के ठिकानों पर रेड की थी।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में एसीबी शराब घोटाला की जांच कर रही है। यह मामला 38 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले से जुड़ा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में विनय कुमार चौबे एवं गजेंद्र सिंह , सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह सहित एक छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को गिरफ्तार किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
F1 फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाए 51.90 करोड़ रुपये
अजीब प्रेम कहानी: बुजुर्ग और युवा लड़की का वायरल वीडियो
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की
गठिया, अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां लेकिन 99% लड़के नहीं पकड़ पाते संकेत