सुलतानपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के बिजेथुआ महावीर धाम में चल रहे बिजथुआ महोत्सव के दूसरे दिन Saturday को तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने धर्म, भक्ति और एकता का संदेश दिया. उन्होंने कथा मंच से कहा कि राम ही शिव हैं और शिव ही राम हैं. क्योंकि भगवान राम और भगवान शिव एक ही चेतना के दो रूप हैं. जगद्गुरु ने बताया कि हिंदू धर्म का सार भक्ति, ज्ञान और करुणा में निहित है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राम और शिव की भक्ति को हृदय से अपनाए, तो समाज में प्रेम और सौहार्द स्वतः स्थापित हो जाएगा. इस संदेश के दौरान, महोत्सव स्थल पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे, और पूरा धाम ‘जय श्रीराम’ तथा ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा.
प्रशासन और आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं. आने वाले दिनों में भी रामकथा, भजन-संध्या और धार्मिक झांकियों का कार्यक्रम जारी रहेगा.
Saturday को, स्वामी रामभद्राचार्य ने आयोजक विवेक तिवारी के निवास से पैदल चलकर बिजथुआ धाम में हनुमान जी के चरणों में माथा टेका. आयोजन समिति के संरक्षक, सत्य पथ फाउंडेशन के संरक्षक और सत्या फाइनेंस के एमडी विवेक तिवारी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. पहले दिन इस शिविर में लगभग 400 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
युवराज सिंह को महान बनाने की धुन में योगराज सिंह का 'तानाशाही' रवैया, पत्नी को घर में बंद रखा, रिश्तेदारों की एंट्री पर था बैन
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक` बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते