 
 
रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा और जागृति महिला शाखा की ओर से अक्षय नवमी के अवसर पर गुरूवार को आंवला पेड का पूजन किया गया. इसके साथ ही गौ पूजन करते हुए गौ माता को वस्त्र पहनाकर स्वादिष्ट चारा खिलाया. पुरोहित आशुतोष मिश्रा ने विधि विधान से गौ माता की पूजा कराई. उन्हें वस्त्र के साथ गुर, चोकर, कुट्टी और फल खिलाया गया.
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया ने कहा कि सभी जीव की चिंता करना हमारा परम धर्म है. चाहे वह मनुष्य हो या पशु हो. इस अवसर पर प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए आंवले के पेड़ में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण की सुरक्षा की कामना की गई. कार्यक्रम में मंच के पूर्व अध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि अक्षय नवमी का एक अलग महत्व है. यह दिन जन्म-जन्मांतर के पाप को नष्ट करने वाला है.
कार्यक्रम में अध्यक्ष बालवीर जैन सचिव राघव शारदा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, सौरव विजय, जागृति महिला शाखा की पूर्व अध्यक्ष बिना शारदा सहित मंच के अन्य सदस्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
 - पैन-इंडिया साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़, आरबीएल बैंक अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की साझेदारी ने कैसे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त
 - RSS बैन को लेकर कांग्रेस में ही मतभेद! मल्किकार्जुन खरगे की मांग पर ये क्या कह रहे कार्ति चिदंबरम
 - पाकिस्तान ने रची आईएस के 1,000 आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने की साजिश, निशाने पर जम्मू-कश्मीर: खुफिया रिपोर्ट
 - बेटी के लिए बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- मैंने उसे अपनी चीजें थोपने की कोशिश की, आजकल बाप को कौन पूछता है?




