रामगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की ओर से शुरू की गई आपदा मित्र की पहली कड़ी में 3229 मास्टर ट्रेनर तैयार कर लिए गए हैं। मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम में डीसी ने बताया कि आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर और फर्स्ट एड लोगों की जान बचाने में सहायक होता है। सही जानकारी से सीपीआर 70 प्रतिशत घरों को सुरक्षित कर सकता है। अगले छह माह में जिले के दो लाख लोगों को आपदा मित्र के रूप में तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
10 दिनों तक चली आपदा मित्र की ट्रेनिंग
चार से 15 जुलाई तक टाउन हॉल में आपदा मित्र की ट्रेनिंग दी गई। अनुभवी डॉक्टरों ने टाउन हॉल में सीपीआर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर सभी को प्रशिक्षण दिया। आम जन, विद्यार्थी, आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण देकर आपदा मित्र और मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया। अब प्रशिक्षण लिए सभी आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आम जनों को आकस्मिक परिस्थितियों में सीपीआर और फर्स्ट एड देने के लिए प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ शमीम, डॉ नीतिश कुमार और ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से सभी को सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना और दुर्घटना जैसी आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आपदा मित्र को प्रैक्टिकल भी कराया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
आज का धनु राशिफल, 16 जुलाई 2025 : आज आपकी मेहनत रंग लाएगी, आर्थिक लाभ मिलेगा
आज का वृश्चिक राशिफल, 16 जुलाई 2025 : नौकरीपेशा लोगों की बढ़ेंगी जिम्मेदारी, आत्मविश्वास बनाए रखें
आज का तुला राशिफल, 16 जुलाई 2025 : आज तरक्की के कई अवसर मिलेंगे, बड़ी डील कर सकते हैं साइन
यूपी का मौसम 16 जुलाई 2025: पूर्वांचल में 48 घंटों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, 21 जुलाई तक जारी रहेगा
आज का कन्या राशिफल, 16 जुलाई 2025 : करियर में खास अवसर मिलेंगे, दिन शुभ रहेगा