नई दिल्ली, 24 मई . दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोगी गैंग से जुड़े एक कुख्यात अपराधी विकास उर्फ साका को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पक्की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपित को बरवाला चौक, यूईआर-II, रोहिणी के पास घेराबंदी कर दी. इस दौरान आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी. पुलिस ने घायल आरोपित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है .
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी बाइक से रोहिणी इलाके में आने वाला है. सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया. आरोपित के आते ही पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें एक गोली आरोपित के पैर में लगीजांच में आरोपित की पहचान हरियाणानिवासी विकास उर्फ साका (32) के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि आरोपित गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है. जांच में यह पता चला कि आरोपित ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर गांव के ही एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. बाद में शव को राजस्थान के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में जला दिया था.
/ कुमार अश्वनी
You may also like
Mumbai: 40 साल की महिला टीचर का आया नाबालिग छात्र पर दिल, नशे की दवा देकर करती रही साल भर उसके साथ $ex, ले जाती थी अपने साथ...
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग, आमिर खान मुख्य अतिथि
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: जैकलीन फर्नांडीज की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
277.41 की स्ट्राईक से Vaibhav Suryavanshi ने इंग्लैंड में जड़ा तूफानी पचास, टीम इंडिया को दिलाई धमाकेदार जीत
पहचान की लड़ाई में बीता जीवन! 75 साल की उम्र में राजस्थान के तीन भाइयों को मिला 'बालिग' होने का सरकारी प्रमाण