सोनीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ने समय रहते शहर की सड़कों
के जानलेवा गड्ढों को भरने की पहल शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब बरसात के मौसम
में ही गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है। पहले पानी भर जाने के बाद सड़कें गड्ढों
से भरी नजर आती थीं, जिससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को चोटिल होने का खतरा रहता
था।
नगर निगम ने इस अभियान को दो जोनों
में विभाजित कर 25-25 लाख रुपये के टेंडर दो एजेंसियों को दिए हैं। दोनों एजेंसियों
ने अलग-अलग क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया है। अभी तक सेक्टर 15 की डीएवी रोड, ओल्ड
डीसी रोड, सूरी पेट्रोल पंप वाली गली, सेक्टर 23 की मुख्य सड़क, ककरोई रोड, गोहाना
रोड, विवेकानंद चौक से सेक्टर 14-15 की सड़क, हिन्दू स्कूल रोड, खिज्जर मकबरा जटवाड़ा,
शनि मंदिर क्षेत्र, एमपी की कोठी के पास, अम्बेडकर पार्क सामने और गांधी चौक से सेक्टर
14 तक के गड्ढे भरे जा चुके हैं।
हालांकि कुछ लोगों ने सवाल उठाया
है कि बरसात में गड्ढे भरने से बजरी बह जाएगी, लेकिन निगम का दावा है कि विशेष सामग्री
का उपयोग किया गया है जो बारिश में भी टिकाऊ है।
सरकार ने 15 जून तक गड्ढे भरने
की घोषणा की थी, पर टेंडर प्रक्रिया में देरी के चलते काम अब शुरू हुआ। मेयर राजीव
जैन ने कहा कि इस बार पहले से तैयारी की गई है, ताकि शहर को गड्ढा मुक्त बनाया जा सके।
बरसात के बाद जहां सड़कें दोबारा बननी हैं, वहां निर्माण कार्य अलग से शुरू किया जाएगा।
नगर निगम ने इस बार सड़कों की मरम्मत में सक्रियता दिखाई है, जो दुर्घटनाओं में कमी
लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
SmartPhone Tips- क्या आप हर समय फोन में लगाएं रहते हैं पावर बैंक केबल, जानिए इसके नुकसान
Health Tips- स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं मसूर की दाल, जानिए कैसे करें इसका सेवन
Rent Agreement Tips- रेंट एग्रीमेंट करते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता हैं भारी नुकसान
Ration Card e-KYC Process- क्या आपने नहीं कराई हैं Ration Card e-KYC, तुरंत करा लें नहीं दाना पानी हो जाएगा बंद
कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर Ashok Gehlot ने फिर से अमित शाह पर साधा निशाना, अब बोल दी है ये बात