मुरादाबाद, 18 मई . मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में रामपुर के गंज थाना क्षेत्र निवासी अमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपित को आज देर शाम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोप है कि अमित सैनी ने किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा कर दुष्कर्म किया है.
थाना मूंढापांडे एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि करनपुर चौकी क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बीते 5 मई को घर से लापता हो गई थी. उसके भाई ने 7 मई को रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के नाला पार मोरी गेट निवासी अमित सैनी के खिलाफ बहला फुसला कर अगवा करने का केस दर्ज कराया था. जाते समय किशोरी घर से जेवर भी ले गई थी. रविवार को आरोपित अमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
रणबीर कपूर की साधारण जीवनशैली: सितारों से दूर रहना पसंद करते हैं
छत्तीसगढ़ में मिली 1000 साल पुरानी सोने की शिव मूर्ति
पहले अमेरिकी पोप लियो चौदहवें ने संभाली कमान, दिया एकता का संदेश
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जान्हवी कपूर का डेब्यू
Ata Thambaycha Naay!: एक प्रेरणादायक फिल्म जो मुंबई के श्रमिकों की कहानी बयां करती है