मुरैना, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनाें के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिले का है। यहां चिन्नौनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रत होकर नहर में पलट गई। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोटें आईं। हादसे के समय बस में अन्य कोई सवारी नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8:30 बजे बस पुरोहित के पुरा गांव से कैलारस की ओर जा रही थी और नंबर पर लगाने के लिए निकली थी। बस में कोई यात्री नहीं था। इस दाैरान सिंगरोली पुलिया पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर चंबल नहर में पलट गई। पलटने के बाद बस के चारों पहिए ऊपर हो गए। बस में सवार बस संचालक पिता और पुत्र घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बस संचालक पिता कंडक्टरी और पुत्र बस की ड्राइविंग कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही चिन्नौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन राहत की बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
चिन्नौनी थाना प्रभारी शंभू दयाल बाथम ने बताया, “जैसे ही बस के पलटने की सूचना मिली, मैं मौके पर पहुंच गया था। सौभाग्य से बस खाली थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कोई हताहत नहीं हुआ है।” जेसीबी की मदद से बस को चंबल नहर से बाहर निकाला गया। घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए कैलारस अस्पताल में पहुंचाया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
भूलकर भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना, ऐसा करने से लगता है पाप, बर्बाद हो जाएंगे
शिमला : हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी चार दिन बाद काबू
Video: बंदर को बाइक पर बिठाकर स्टंट करने की युवक को ऐसी मिली सजा, गुस्से में युवक के मुंह पर काटा! वीडियो वायरल
श्रावण मास की दशमी तिथि: गण्ड योग को करें शांत, इन उपायों से पाएं समृद्धि!
मंगल पांडे की जयंती पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका साहस देशवासियों के लिए प्रेरणा