बांदा, 6 मई . जिले के जसपुरा कस्बे में बीती रात एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवक की पहचान मोहम्मद निहाल (21), निवासी नौबस्ता पूर्वी, थाना घाटमपुर, जनपद कानपुर नगर के रूप में हुई है. मृतक बारात में शामिल होने जसपुरा आया था. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है.
मामला जसपुरा कस्बे के तेजिया पैलेस नामक एक कथित गेस्ट हाउस का है, जहां घाटमपुर निवासी सुमित यादव की बारात कन्हैयालाल यादव की पुत्री कोमल के यहां आई थी. बारातियों के ठहरने की व्यवस्था तेजिया पैलेस में की गई थी, जो तीन मंजिला इमारत है.
बारात की रस्में—द्वारचार, जयमाला आदि सम्पन्न होने के बाद सभी बाराती भोजन कर गेस्ट हाउस में सो गए. सुबह के समय बारातियों और कन्या पक्ष के लोगों ने देखा कि मोहम्मद निहाल गेस्ट हाउस की छत से गिरकर सीसी रोड पर पड़ा था. तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उसे जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई. परिजन पहले अस्पताल पहुंचे, फिर मौके पर जाकर छानबीन की. परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस स्थान को गेस्ट हाउस बताया गया, वह असल में वृद्धा आश्रम है, जिसे तेजिया पैलेस के नाम से चलाया जा रहा था.
मृतक के पिता जमालुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की मौत छत से गिरने से नहीं, बल्कि सिर पर रॉड मारकर हत्या की गई है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भवन में मानक के अनुसार सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं, जिससे घटना की सच्चाई सामने आ सके.
इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. जसपुरा थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला छत से गिरने का प्रतीत हो रहा है लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद कन्या पक्ष ने शादी की शेष रस्में अपने घर पर पूरी कीं. तेजिया पैलेस को ताला लगाकर उसका संचालक फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ अनिल सिंह
You may also like
भारत टेलीकॉम 2025 का उद्घाटन, सिंधिया बोले- भारत बन रहा बड़ा निर्यातक एवं नवाचार हब
करिश्मा तन्ना का फैशनेबल अंदाज लोगों को आया पसंद, 'एंजल' का दिया टैग
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेटे को पुर्तगाल अंडर-15 टीम में पहली बार शामिल किया गया
'मेरे पास शब्द नहीं हैं…', मां निर्मल के लिए अनिल कपूर ने लिखा भावुक नोट
वाराणसी में अजय राय के राफेल बयान पर बवाल, 'पाकिस्तानी हीरो' बताकर लगाए गए पोस्टर