सोनीपत, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में शनिवार सुबह से हो रही लगातार तेज बारिश ने
शहर और गांवों की रफ्तार थाम दी। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हुई मूसलधार बारिश से
निचले इलाकों, गलियों और मुख्य सड़कों पर कई फुट पानी भर गया। शहर के अंडरपास जलमग्न
हो गए, जिससे यातायात ठप पड़ गया। काफी वाहन पानी में फंस गए इंजन बंद हो होने बीच में
ही फंस गए, ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों और रास्तों पर पानी भरने से लोगों को आवाजाही
में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार की सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले में हुई बरसात
के आंकड़े जारी किए गए। सोनीपत में 82 मिमी, गन्नौर में 52 मिमी, गोहाना में 12 मिमी,
खरखौदा में 48 मिमी, खानपुर कलां में 35 मिमी और राय में सर्वाधिक 98 मिमी बरसात दर्ज
हुई।
नगर पार्षद संजय बडवासनी ने जलभराव वाले स्थान शहीद चौक के
पास खड़े होकर आरोप लगाया कि हर साल पानी निकासी के लिए लाखों रुपये खर्च किए जाते
हैं, पर सफाई का कार्य केवल कागजों में ही पूरा होता है। उन्होंने कहा कि सफाई घोटाले
और लापरवाही के कारण हर बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है, जिससे आमजन को दिक्कत उठानी
पड़ती है।
बारिश ने रक्षाबंधन के उत्सव पर भी पानी फेर दिया। बहनें भाइयों
की कलाई पर राखी बांधने के लिए घरों से निकल नहीं पाईं। जो महिलाएं एक दिन पहले राखी
बांधने निकली थीं, वे भी जलभराव में फंस गईं। बाजारों और मोहल्लों में पानी भरने से
खरीदारी पर असर पड़ा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात गंभीर हैं। भठगांव में गांव
के जोहड़ भर गए, तो खेवड़ा में घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच
ने सफाई को लेकर कोई सुनवाई नहीं की। खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान का खतरा
है।
अंडरपास और मुख्य मार्गों के बंद होने से वाहन चालकों को वैकल्पिक
रास्ते अपनाने पड़े। नगर निगम व प्रशासन जल निकासी में जुटा है, लेकिन लगातार हो रही
बारिश राहत कार्यों में बाधा डाल रही है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
Aaj ka Mesh Rashifal 11 August 2025 : मेष राशि का आज का भाग्यफल सुबह से रात तक कैसा रहेगा आपका दिन?
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया