रायपुर 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार काे तेज बारिश हो सकती है। माैसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधि बढ़ने की संभावना बनी हुई है। वहीं उत्तरी क्षेत्रों में कल से प्रभाव दिखने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई तथा एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रायपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया।
मौमस विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए सुकमा, बीजापुर समेत कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक अवदाब स्थित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, दतिया, डेहरी, पुरुलिया, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज शुक्रवार काे छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से लगे जिले संभावित है। वहीं राजधानी रायपुर की शात करें ताे आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
OMG! दो आदमियों का पीछा करते हुए घर में घुसा शेर, फिर जो हुआ वो जानकर दंग रह जाएंगे आप
पीएम मोदी की दुर्गापुर रैली से दूर दिलीप घोष, बोले- 'पार्टी नहीं चाहती मैं वहां रहूं', दिल्ली में जेपी नड्डा जाकर मिले
विटामिन डी अवशोषण के लिए आवश्यक जीन कैंसर उपचार में कर सकता है मदद: शोध
ये 5 रंग ऑफिस डेस्क पर रखते ही रुक सकती है तरक्की की रफ्तार,अभी बदलें सेटअप!
सीएम फडणवीस इस मामले पर गंभीर, होगी सख्त कार्रवाई... महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर भिड़ंत पर एकनाथ शिंदे का बयान