जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त की तैयारियां जोरों पर है। मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में मंदिर परिसर में रंग-रोगन और विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रंग-बिरंगे कपड़े पर बधाई संदेश और बांदरवाल तैयार करवाए जा रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सेवा देने वाले स्वयंसेवकों की भर्ती की जा रही है। श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ लगातार बैठकें हो रही है।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ 31 जुलाई से होगा। 17 अगस्त तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 31 जुलाई को बंगाली कीर्तन मंडल की ओर से अष्ट प्रहर नाम संकीर्तन किया जाएगा। दोनों द्वारों पर शहनाई वादन होगा।
एक अगस्त को श्री गिर्राज परिक्रमा मंडल की प्रस्तुति होगी। दो अगस्त को श्री निम्बार्क सत्संग मंडल और विट्ठल भैया (जोधपुर) द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। तीन अगस्त को श्री गोविंद की गैया संकीर्तन मंडल एवं गोपीनाथ महिला मंडल अपनी भक्ति प्रस्तुतियां देंगे। चार अगस्त को श्री गुरुकृपा सत्संग मंडल और एसएमएस ब्लड बैंक की सहभागिता रहेगी। पांच अगस्त को हरिनाम संकीर्तन परिवार और त्रिवेणी सत्संग मंडल संध्या को संकीर्तन करेंगे। छह अगस्त को राधा गोविंद कृपा प्रभात फेरी मंडल की ओर से प्रभात संकीर्तन होगा। सात अगस्त को श्रीमन माधव गौड़ेश्वर संकीर्तन मंडल और गौर गोविंद महिला मंडल अपनी प्रस्तुति देंगे। आठ अगस्त को नारायण नाम संकीर्तन मंडल की ओर से झांकी और संकीर्तन का आयोजन होगा। नौ अगस्त को श्री राम सत्संग मंडल प्रात:काल और श्री शिव सत्संग भवन ट्रस्ट परिवार सायंकाल भजन सेवा देंगे। 10 अगस्त को श्री गोविंद देव जी चाकर मंडल के साथ संजय रायजादा एवं मंजू शर्मा की भजन संध्या होगी।
11 अगस्त को श्री निम्बार्क परिषद मंडल तथा आलोक भट्ट जी (कल्पना संगीत विद्यालय) द्वारा भजन-संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। 12 अगस्त को निताई गोर हरि बोल मंडल की सहभागिता रहेगी। 13 अगस्त को राधा गोविंद सखी परिवार, श्री मदन मोहन गौड़ीय मठ और अविनाश शर्मा द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे। 14 अगस्त को एल्पाइन स्कूल की कनक जोशी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 15 अगस्त को वृंदावन वैष्णव मंडल की ओर से अष्ट प्रहर नाम संकीर्तन होगा।
मध्य रात्रि होगा जन्माभिषेक
श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। रात्रि 12 से 12:30 बजे तक तिथि पूजा और भगवान श्रीकृष्ण का जन्माभिषेक किया जाएगा। अगले दिन 17 अगस्त को नंदोत्सव मनाया जाएगा। शाम 4:30 बजे गोविंद देव जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर श्री गोविंद देव जी से प्रारंभ होकर शोभायात्रा जलेबी चौक, हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार होते हुए पुरानी बस्ती स्थित मंदिर श्री गोपीनाथ जी तक पहुंचेगी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक