Next Story
Newszop

डीएम व एसपी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण

Send Push

गोपेश्वर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर गुरूवार को मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम तिवारी व एसपी पंवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए विभिन्न बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हर मतदाता को सुरक्षित व भयमुक्त माहौल देने के लिए वे पोलिंग बूथों पर मौजूद रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से सीधा संवाद कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए उनकी भागीदारी की सराहना की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों पर भी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताया कि इस तरह के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। कहा कि चुनाव केवल एक प्रक्रिया नहीं अपितु लोकतंत्र का पर्व है। इससे सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now