जम्मू, 23 जून (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के लिए 10,637 करोड़ रुपये की 19 मेगा सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी का जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए 10,637 करोड़ रुपये की 19 मेगा सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए बहुत आभारी हूं। उपराज्यपाल ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं में पीर-की-गली सुरंग, साधना सुरंग, एनएच-701ए के ज़ज़नार-शोपियां खंड, लाल चौक से परिमपोरा तक चार लेन का फ्लाईओवर, एनएच-701 के त्रेहगाम चमकोट खंड, नरबल-गुलमर्ग खंड पर चार लेन का मागाम फ्लाईओवर और काजीगुंड बाईपास का निर्माण शामिल है।
उन्होंने कहा कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कई परियोजनाओं से सैन्य सहायता और सैनिकों की गतिशीलता में सुधार होगा। इन परियोजनाओं से केंद्र शासित प्रदेश में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा। सुरंगों के निर्माण से यात्रा का समय कम होगा, सभी मौसमों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
अब नहीं लगेगा डेटा खत्म होने का डर! इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान
मासूम बच्चे को जहरीले कोबरा के साथ खिलौने की तरह खेलता देख कांप उठे लोग, वायरल VIDEO ने इन्टरनेट पर मचाई सनसनी
लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन, लंच तक ये है भारतीय टीम का स्कोर
बर्थडे स्पेशल : 40 पार के बाद भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं फाफ डु प्लेसिस
'मिट्टी – एक नई पहचान' में नजर आएंगे ईश्वाक सिंह, ग्रामीण जीवन पर खुलकर रखी बात