जोधपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती सांगरिया पुल के पास में एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। शरीर पर चोटों के निशान मिले है। जोकि गिरने या हमले के हो सकते है। हालांकि मृतक के चाचा की तरफ से हत्या में रिपोर्ट दी गई है। मृतक चुरू जिले का रहने वाला था।
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया- राजगढ़ के महलाना दिखनादा निवासी हरिसिंह पुत्र गुगन सिंह ने हत्या की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि उनका भतीजा विजय कुमार (30) पिछले कुछ समय से जोधपुर में रहकर एक पैकिंग फर्म में काम करता था। 5 जुलाई की सुबह चाचा हरिसिंह को सूचना मिली कि विजय कुमार की मौत हो गई है। इस पर वे अपने गांव से 4-5 अन्य लोगों के साथ सुबह करीब 10 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुए और दोपहर 3 बजे यहां पहुंचे। यहां सांगरिया पुल से कुछ दूरी पर स्थित उसकी फर्म के नजदीक चार-पांच दुकान छोडक़र एक दुकान के सामने विजय कुमार का शव पड़ा था, जिसके सिर पर चोट, कान, मुंह और नाक से अत्यधिक खून का रिसाव और एक पैर मुड़ा हुआ था। पुलिस इसमें हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मृतक अविवाहित था। आरंभिक जांच में यह भी पता लगा कि वह किसी महिला के संपर्क में था। वह बाड़मेर में भी काम कर चुका है और वहां पर लोगों को अपनी पत्नी बताता था। वह जोधपुर में कुछ समय पहले ही यहां मजदूरी के लिए आया था और पैकिंग के कार्य में लगा हुआ था। वह छुटकर मजदूरी करता था।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
सूरज ढलते ही खौफ का अड्डा बन जाता है भानगढ़ का किला, होती है ऐसी-ऐसी घटनाएं जिन्हें वीडियो में देखकर निकल जाएगी चीख
ट्रेन में बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग मां अपने पिता की हवस का हुई थी शिकार
सुबह टहलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाने वाले अंतर्राजीय चेन स्नेचर गिरोह के दो हिस्ट्रशीटर आरोपित दबोचे
राजगढ़ःसीएम डाॅ. मोहन यादव का 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ में भ्रमण, तैयारियों की समीक्षा
अनूपपुर: जिले के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना आदेश