गाजा पट्टी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । इजराइल ने आज सुबह मध्य गाजा में जोरदार हवाई हमला किया। उसके लड़ाकू विमानों ने भारी तबाही मचाई है। मिसाइल, रॉकेट और बम हमले में हमास का एक कुख्यात आतंकी मारा गया। इस हमले में 13 फिलिस्तानी नागरिकों की भी जान चली गई।
द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के अनुसार इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि मध्य गाजा में किए गए हवाई हमले में 13 लोगों के मारे जाने की सूचना आई है। मारा गया हमास आतंकी 7 अक्टूबर के हमले में शामिल था। आईडीएफ के बयान के मुताबिक सैनिकों ने मध्य गाजा के देर अल-बला में छुपे हमास के आतंकवादी को निशाना बनाया।
फिलिस्तीनी मीडिया ने दावा किया कि इस हवाई हमले में आठ महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोग मारे गए हैं। इस पर आईडीएफ ने खेद जताते हुए कहा कि इस दावे की जांच की जा रही है। जॉर्डन न्यूज पोर्टल ने इजराइल के इस हमले पर प्रसारित खबर में दावा किया कि आज सुबह इजराइल के युद्धक विमानों ने मध्य गाजा के डेर अल-बला में बच्चों के लिए पोषण संबंधी खुराक लेने के लिए कतार में खड़े नागरिकों के एक समूह पर बमबारी की। इसमें 13 फिलिस्तीनी मारे गए। इनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं।
इसके अलावा मध्य गाजा में ही नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस शिविर के बाजार क्षेत्र में नागरिकों की भीड़ पर इजराइली सेना के हमले में एक और व्यक्ति मारा गया और दस अन्य घायल हो गए। अल-बुरेज शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुए हमले में चार और फिलिस्तीनी मारे गए। इस पोर्टल की खबर में दावा किया गया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस के पूर्व में बानी सुहैला गोल चक्कर के पास विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इजराइली सेना की बमबारी में एक ही परिवार के सात सदस्य मारे गए। राफाह के पश्चिम में अल-मवासी क्षेत्र में इजराइली हमले में दो और लोगों की मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय