रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के मोरहाबादी मैदान में जूनियर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स (जेसीआई) रांची का एक्सपो उत्सव मेला 16 सितंबर से 22 सितंबर तक लगने जा रहा है। जेसीआई ने रविवार को भूमि पूजन के साथ एक्सपो की तैयारियां शुरू कर दी है।
झारखंड का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर और कंज्यूमर फेस्ट के शुभारम्भ से पहले रविवार को संपूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और भूमि पूजन किया गया। अब मोराबादी मैदान में अगले 8 दिनों में रांचीवासी एक्सपो उत्सव-2025 का आनंद ले पाएंगे।
एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल ने बताया कि इस बार पूरे 7 दिनों के लिए यह एक्सपो लगने जा रहा है। दुर्गा पूजा और दीपावाली के पहले अगर आप कपड़े, गाड़ियां, मोटरसाइकिल, ई-स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, लाइट, घरेलू समान, फर्नीचर, रसोई घर के उपकरण, बच्चों के खिलौने एवं अन्य कोई जन-उपयागी वस्तु खरीदना चाहते हैं, तो आपको वह सब कुछ इस एक्सपो उत्सव में मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले का समय आम जनता के लिए पूर्वाहन 11 बेज से रात्रि 8 बजे तक का होगा। शनिवार को नाइट बाजार और रविवार को थोड़ा ज्यादा समय के लिए एंट्री चालू रहेगी।
कार्यक्रम में एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, मंजूषा जयसवाल, अध्यक्ष प्रतीक जैन, विक्रम चौधरी, सौरभ शाह एवं नवीन गाड़ोदिया उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
भुवनेश्वर में चमकी मप्र की सोनम परमार, 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
मेडिकल की छात्रा के आत्महत्या के मामले में प्रोफेसर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
गौतम बुद्ध नगर न्यायालय ने दिया कुशीनगर के डीपीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
नगर निगम ने छठ घाटों की सफाई का काम किया तेज
कुड़मी समाज निम्न सभ्यता का फैला रहा भ्रम : ग्लैडसन