कानपुर, 24 मई . कानपुर प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू को लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं. पहले बब्बर शेर पटौदी की मौत और उसके बाद मृत मोर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इसी बीच शुक्रवार देर रात नीलगाय की भी मौत हो गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर उसकी जांच भोपाल स्थित लैब भेजी जाएगी. यह जानकारी शनिवार को चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव ने दी.
जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया कि कुछ दिन पहले चिड़ियाघर में मौजूद नीलगाय के बाड़े में कुछ हरकत हुई थी. जब केयरटेकर द्वारा जाकर देखा गया तो वह आपस में लड़ रहे थे. जिसमें एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसी घायल की शुक्रवार देर रात मौत हो गई थी. चिड़ियाघर में पहले से ही बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है इसलिए नीलगाय के सैंपल को भोपाल स्थित लैब भेजने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले भी बत्तख समेत अन्य जीवों के भी सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
आगे उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कानपुर चिड़ियाघर में लगातार पशु चिकित्सकों द्वारा सभी जानवरों का ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही केयरटेकरों द्वारा दिन-रात जानवरों के बाड़ों की निगरानी भी की जा रही है. फिलहाल दर्शकों को अभी भी चिड़ियाघर घूमने जाने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा.
/ रोहित कश्यप
You may also like
घरेलू सामान से अब घर पर ही बनाएं मॉइस्चराइज़र
आप गुरुग्राम में हैं, दिल्ली में नहीं : महिला वकील ने SHO पर लगाए गंभीर, मामला दर्ज....
कैनिंग अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
उत्तर-पूर्व को मिलेगा खेलों का नया मंच, हर साल होंगे 'खेलो इंडिया नॉर्थईस्ट गेम्स': डॉ मनसुख मांडविया
जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये कई निर्देश