— शंकराचार्य बिहार के हर जिले में दौरा कर संकल्प सभा करेंगे
वाराणसी,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती की गौभक्त सेना बिहार के लिए रवाना होगी। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती भी वहां के हर जिला का दौरा कर मतदाताओं को गो रक्षा का संकल्प दिलाएंगे। इस दौरान शंकराचार्य बिहार के विभिन्न जिलों में गो मतदाता संकल्प सभा को भी सम्बोधित करेंगे। शनिवार को यह जानकारी शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के प्रतिनिधि संजय पांडेय ने वाराणसी में दी।
उन्होंने बताया कि गौभक्त सेना के बिहार कूच को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुम्बई के बोरीवली कोराकेन्द्र में आयोजित गो संसद के प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में शंकराचार्य ने कहा कि हमारे देश का यह भी गौरवपूर्ण इतिहास रहा है कि चक्रवर्ती सम्राट् दिलीप,भगवान् राम और भगवान् कृष्ण ने भी गोसेवा की है। परन्तु बहुसंख्यक गो-पूजक सनातनियों के इस देश में आज गोमाता की हत्या हो रही है,जो हम सबके लिए कलंक है। इसी कलंक को भारत की भूमि से मिटाने के लिए पूर्व में भी अनेक सन्तों ने गोरक्षा आन्दोलन किया था। तब से अब तक अनेक सरकारें आयीं,लेकिन किसी ने भी गोहत्या बन्दी की उद्घोषणा नहीं की,बल्कि गोहत्या को बढ़ावा ही देती रहीं।
शंकराचार्य ने कहा कि सनातन धर्म में गोहत्या महापाप है। गोहत्या करने वाले को समर्थन देने वाले को भी यह पाप लगता है। इसलिये सत्ता में आकर गोहत्या करने वाले राजनीतिक दलों को मत देकर उन्हें सत्ता में लाने वाले मतदाताओं को भी गोहत्या का पाप लग रहा है। हिन्दुओं को इससे बचने और अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की आवश्यकता है। हमारे शास्त्र हमें बताते हैं कि गोमाता सर्वदेवमयी है। इनकी पूजा करने से ३३ करोड देवी-देवताओं की पूजा एक साथ हो जाती है। इनका स्थान सर्वोपरि है। तभी तो सनातन धर्म में देवता और गुरु के लिए नहीं,अपितु गोमाता के लिए पहली रोटी (गो-ग्रास) निकालने का नियम है। हमारा सनातन धर्म हमें यह भी सिखाता है कि यदि हम गलत करने वाले का समर्थन करते हैं,तो हमें भी उस गलत कार्य को करने का पाप भोगना पडता है। यदि कोई सरकार गोहत्या कर रही हो और हम उसे वोट देकर अपना समर्थन देते हैं तो उसके द्वारा किये जा रहे गोहत्या का पाप हमें भी लगेगा । इसीलिए हम गोभक्त सनातनी हिन्दुओं से यह कहना चाहते हैं कि आप गोहत्यारी पार्टियों को अपना अमूल्य वोट देकर गोहत्या के महापाप के भागी न बनें। देश में होने वाले चुनाव में कौन-सी पार्टी कब सत्ता में आयेगी, यह कभी भी पहले से नहीं कहा जा सकता। इसलिए आप सब यह स्पष्ट निर्णय कर लें कि जिस भी पार्टी की सरकार बने,उसे शपथ-ग्रहण करते ही सबसे पहला कार्य गोहत्या बन्द कराकर गाय को राष्ट्रमाता घोषित करना होगा। आपके द्वार पर जो भी वोट लेने आये,उनसे आप यह कह सकते हैं कि गोहत्या न करने का शपथ-पत्र लिखित रूप से देने पर ही वोट दिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भारी बारिश का अलर्ट! अगले 4-5 दिन इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी
'वोटर अधिकार यात्रा' केवल घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को खुश करने के लिए : केशव प्रसाद मौर्य
देश को टेक्नोलॉजी में लीडर बनाने के लिए टेक्नोक्सियन वर्ल्डकप जैसे आयोजन आवश्यक: राज के शर्मा
US Open 2025: ज्वेरेव ने राफेल नडाल के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, सिनर चौथे राउंड में पहुंचे
Happy Birthday Javagal Srinath: वनडे में भारत के सफलतम पेसर, 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दिखा था खौफ