मुरादाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित हरथला में एक शराब की दुकान से 10 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य दो आरोपितों की तलाश जा रही है।
थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना क्षेत्र की हरथला निवासी राजीव वर्मा ने चार दिन पूर्व दर्ज कराए केस में बताया था कि उनकी सोने चांदी के जेवर की दुकान है। 10 जुलाई की रात वह अपने दोस्त थाना क्षेत्र के हड्डी मिल हरथला निवासी दानिश, प्रतीक विहार निवासी अनुज ऊर्फ पप्पू और थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी शकील के साथ बैठा हुआ था। अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो दुकान में से 10 किलो चांदी गायब थी। राजीव वर्मा ने बताया था कि उन्होंने आरोपित रवि गर्ग और उसके साथियों से चांदी के जेवरात वापस लौटने को कहा तो वह धमकी देने लगे।
थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि राजीव वर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपित रवि गर्ग, दानिश, अनुज ऊर्फ पप्पू और शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज मामले में दानिश और अनुज ऊर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इनके पास से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
लेटर्स फ्रॉम होम : घर से दूर 'घर की तलाश', कलाकृतियों में उभरा जरीना का दर्द…
आगरा-मुंबई एनएच का हिस्सा छह माह में ही क्षतिग्रस्त : जीतू पटवारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना करेंगे
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत
कमजोर बच्चों की पहचान को डीएम ने खुद कराई लंबाई और वजन की माप