नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति और सीवेज सिस्टम संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अभियांत्रिक अनुभाग के उच्च अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की।
मंत्री ने बैठक में करावल नगर विधानसभा में पानी की नई पाइप लाइन बिछाने, पेयजल आपूर्ति की अनियमितताओं और प्रदूषित पानी की शिकायतों को दूर करने को लेकर अधिकारियों निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काली घटा रोड, वेस्ट करावल नगर, सादतपुर, दयालपुर में दूषित पानी की समस्या आ रही है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि काली घटा रोड पर एमसीडी द्वारा डीसिल्टिंग किए जाने की वजह से पानी प्रदूषित हुआ है और इसे दुरुस्त किया जा रहा है। वहीँ पाइप लाइन को शिफ्ट करने और उनकी मरम्मत करने का काम भी तेजी से हो रहा है और 10 दिनों के अंदर पाइप लाइन से गंदे पानी आने की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
मंत्री ने अधिकारियों को बताया की करावल नगर क्षेत्र की आबादी लगभग 5 लाख है और यहां पर पानी की मांग लगभग 25 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) है। मंत्री ने वर्तमान में पांच एमजीडी पानी की आपूर्ति के स्थान पर आठ एमजीडी पानी की आपूर्ति करने की भी बात कही।
कपिल मिश्रा ने अधिकारियों को बताया कि भगत सिंह कॉलोनी, अंकुर एन्क्लेव समेत कई ऐसे क्षेत्र जलापूर्ति का संकट है। उन्होंने कहा कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ऐसे इलाके जहां सीवेज सिस्टम मौजूद नहीं हैं, वहां नई सीवेज लाइन डालने के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मंत्री कपिल मिश्रा ने सोनिया विहार, श्रीराम कालोनी और राजीव नगर में नया सीवेज सिस्टम स्थापित करने के भी निर्देश दिए। ऐसे क्षेत्र जहां सीवर लाइन डाली जा चुकी है, लेकिन क्रियाशील नहीं हैं उन्हें भी क्रियाशील करने के निर्देश दिए। खजूरी खास, बिहारीपुर, तुकमीरपुर, दयालपुर, सादतपुर, वेस्ट करावल नगर, एसबीएस कॉलोनी, मुकुंद विहार, प्रकाश विहार, नई सभापुर गुजरान, अंकुर एन्क्लेव, वेस्ट कमल विहार और आसपास के ऐसे गांव जहां सीवर लाइन डाली जा चुकी है, लेकिन क्रियाशील नहीं है, उन इलाकों में सीवर लाइन की साफ सफाई कर उन्हें तत्काल क्रियाशील करने के भी निर्देश दिए।
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति और सीवेज संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल, पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
MBBS in China: 3.5 लाख में डॉक्टर बना रहा है चीन! आप भी कर सकते हैं मेडिकल , जानिए कैसे?