Next Story
Newszop

पहले तथ्यों का संकलन कर प्रकाशित करते थे समाचार लेकिन अब दृष्टि बदल गई है- राजेश वाधवानी

Send Push

– आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती उत्कृष्ट पत्रकारिता का सम्मान समारोह का आयोजित

शिवपुरी, 25 मई . राष्ट्रीय चेतना प्रसारण न्यास द्वारा आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के अवसर रविवार को उत्कृष्ट पत्रकारिता का सम्मान समारोह नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता राजेश वाधवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का जो विषय हैं पत्रकारिता तब से अब तक की चर्चा करना तो सहज हैं लेकिन मैं बात करता हूं कि पहले पत्रकार इन छह सूत्रों को लेकर कार्य करते थे जिनमें उद्यमशीलता, साहस, नैतिकता, देश भक्ति, सर्वमान्यता और विवेकशीलता लेकिन अब पत्रकार इन छ: शब्दों को अधिकांशत: विल्पुत कर चुके हैं इसलिए पत्रकारिता भी विल्पुत हो गई है. लेकिन पहले दृष्टिकोण मतलब उद्यमशीलता पहले पत्रकार स्वयं घटना स्थल पर जाते थे और घटना के तथ्यों को संकल्र करते थे और उन पर विश्लेषण कर फिर समाचार प्रकाशित करते थे, लेकिन अब पत्रकारों को दृष्टिकोण बदल गया हैं, अब तकनीकी रूप से पत्रकार उन्नत हो गए हैं और ऑफिस में बैठकर मोबाइल से वीडियो को सुनकर अपने पक्ष के आधार पर समाचार प्रकाशित कर देते हैं.

वहीं अध्यक्षता कर रहे पत्रकार प्रमोद भार्गव ने नारद जी के काल खण्ड के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और उन्होंने सूत्र वाहक के रूप में नारद जी को बताया वहीं श्री भार्गव ने आगे कहा कि पूर्व में पत्थर फैक्ट्री के रूप में भगवान लाल चौकसे और अब समाजसेवी रमेशचन्द्र अग्रवाल वीरा सेठ ने शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे से जैकिट के माध्यम से देश ही नहीं विदेशों में नाम पहुंचाने का काम किया है. जिला संघ चालक राजेश गोयल एवं समाजसेवी रमेशचन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष अपना घर आश्रम ने भी मंच को संबोधित किया.

इस अवसर पर शहर के 30 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे पत्रकार अशोक कोचेटा, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, अनुपम शुक्ला, आलोक एम इंदौैरिया, विपिन शुक्ला, उमेश भारद्वाज, सेमुअल दास, अभय कोचेटा, अतुल गौड़, फरमान अली, परवेज खांन, रंजीत गुप्ता, बृजेश तोमर, करैरा सेे पत्रकार नरेन्द्र तिवारी सहित मातृ शक्ति में पूनम पुरोहित, मणिका शर्मा, आरती जैन, काजल सिकरवार, शुभ्रा शर्मा का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार बृजेश तोमर द्वारा किया गया आभार व्यक्त राष्ट्रीय सेतना प्रसारण न्यास के सचिव राजेश भार्गव द्वारा किया गया.

/ रंजीत गुप्ता

Loving Newspoint? Download the app now