Next Story
Newszop

सिरसा: सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद की कालाबाजारी कर रहे दुकानदार को पकड़ा

Send Push

सिरसा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीएम फ्लाइंग टीम ने सिरसा की अनाज मंडी में रविवार को रेड मारकर एक दुकानदार को ब्लैक में खाद बेचतेे रंगे हाथों पकड़ा है।

सीएम फ्लाइंग टीम ने किसानों की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा और उसे जो नोट दिए उनका नंबर नोट कर लिए। जैसे ही दुकानदार ने ग्राहक को ब्लैक में खाद बेची तो इशारा मिलते ही टीम ने दुकानदार को दबोच लिया।

भारतीय किसान एकता के प्रधान लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि कुछ दुकानदार बेखौफ होकर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों को 1800 रुपए प्रति बैग डीएपी और 350 रुपए प्रति बैग तक यूरिया बेची जा रही है।

मजबूर व लाचार किसानों को लुटवाने के लिए अनाज मंडी के कई आढ़ती भी दुकानदारों से मिले हुए हैं। गांवों के कुछ दुकानदार भी छोटे किसानों को ब्लैक में डीएपी व यूरिया खाद बेचकर लूट रहे हैं। निम्न क्वालिटी के फर्टिलाइजर, बायोफर्टिलाइजर व पेस्टिसाइड्स की खाद के साथ टैगिंग की जा रही है।

औलख ने कहा कि नई अनाज मंडी सिरसा में स्थित दुकान से बार-बार शिकायत आ रही थी कि किसानों को ऊंचे रेटों पर डीएपी व यूरिया खाद बेची जा रही है। कई किसानों को खाद के साथ निम्न क्वालिटी के उत्पादों की टैगिंग की जा रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएम फ्लाइंग को शिकायत की गई।

सीएम फ्लाइंग द्वारा नोटों के नंबर नोट करके आज एक ग्राहक भेजा गया, जिसको उक्त दुकानदार ने 320 रुपए प्रति बैग के हिसाब से 10 गट्टे यूरिया 3200 रुपए में बेची गई।

सीएम फ्लाइंग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट परमजीत सिंह व सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह सीएम फ्लाइंग हिसार व लोकल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर दुकानदार को रंगे हाथों 3200 रुपए में 10 गट्टे बेचते हुए पकड़ा।

शनिवार 12 जुलाई को भी एक किसान को 7 गट्टे यूरिया 320 रुपए के हिसाब से बेची गई।

किसान नेता औलख ने कहा कि किसानों को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है। कई महीनो तक नहरों में पानी ना आने की वजह से हजारों एकड़ में फसलों की बिजाई नहीं हुई है। अब नकली निम्न क्वालिटी के बीज, खाद, बायोफर्टिलाइजर व पेस्टीसाइड्स बनाने वाली कई कंपनियां रंग-बिरंगी पैकिंगों में उत्पाद बनाकर बाजार में किसानों को बेचकर लूट रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now