Next Story
Newszop

नवादा चेक पोस्ट पर शराब की तस्करी में पुलिस कर्मी शामिल, दो गृहरक्षक गिरफ्तार

Send Push

नवादा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद रजौली उत्पाद जांच चौकी से मंगलवार को शराब की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। इस तस्करी में खुद गृह रक्षा वाहिनी के दो जवानों की मिलीभगत उजागर हुई है। उत्पाद विभाग ने एक इनोवा गाड़ी से 108 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर दोनों गृहरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। कई पुलिस कर्मियों की मिलीभगत की बात सामने आई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली चेक पोस्ट पर एक इनोवा गाड़ी (बिआर 27पी 3281) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मौके पर पकड़े गए आरोपियों में एक वर्तमान और एक पूर्व गृहरक्षक शामिल हैं, जो खुद कभी इसी चेक पोस्ट पर पदस्थापित रह चुके हैं।गिरफ्तार किए गए गृह रक्षक राहुल कुमार, पिता योगेंद्र प्रसाद सिंह, ग्राम डुमरा, थाना पकरीबरामा, जो वर्तमान में रजौली चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के तहत ड्यूटी पर तैनात थे। रंजीत कुमार, पिता गोविंद प्रसाद सिंह, ग्राम रजम्भा मोतनाजे, थाना मुफस्सिल, जो पूर्व में रजौली चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग में गृहरक्षक के पद पर कार्यरत थे और हाल में ट्रांसफर के बाद से बिना ड्यूटी घर पर रह रहे थे। जो अब शराब की तस्करी पुलिसकर्मियों की मिली भगत से शुरू कर दी।

बरामद शराब का विवरण इस प्रकार है।750 एमएल व्हिस्की, 36 बोतल,375 एमएल ग्रीन व्हिस्की, 24 बोतल,750 एमएल रॉयल स्टिंग डीलक्स व्हिस्की, 24 बोतल,750 एमएल ग्रीन व्हिस्की – 12 बोतल,750 एमएल 8 पीएम प्रीमियम ब्लू टेस्टिंग व्हिस्की, 12 बोतल ,कुल: 108 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने दी जानकारी

रजौली उत्पाद चेक पोस्ट के प्रभारी राजेश कुमार पटेल ने बताया कि गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया गया है। दोनों गृहरक्षकों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, इस शराब तस्करी में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जांच के लिए चेक पोस्ट पर इनोवा कार को रोके जाने का प्रयास किया गया था लेकिन वह गाड़ी भागने लगा इसके बाद गाड़ी को पीछा करके पकड़ा गया इसी क्रम में चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Loving Newspoint? Download the app now