दतिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले में विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देशन में रविवार को विमुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्टमेट्रिक कन्या छात्रावास बुंदेला कालोनी में जिला प्रशासन की ओर से विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पातीराम पाल फौजी, विशिष्ट अतिथि ज्ञान सिंह बघेल, रमाशंकर योगी, अनिल कंजर सरपंच उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराम पाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में अमर सिंह बाबूजी, सेशन कंजर, रामपाल, महेंद्र, राकेश पाल, अखलेश कंजर, जगतसिंह सर, एस एस रावत, चंद्रपाल, सोनम लोहपीटा, बच्चन कंजर, रविन्द्र सिंह सहित विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ समाज बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ वर्ग के कल्याण के लिए शासन की योजनाओं को विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन एमपी सिंह बघेल द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एक` पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
Rule Change: LPG गैस सिलेंडर के दाम कम होने से लेकर बैंकिंग तक, आज से होने जा रहे ये 5 बदलाव, तुरंत क्लिक कर जान लें
सिर्फ ₹10 में गरमागरम खाना! 'ज्ञानी की रसोई' ने जीता सबका दिल
केवल 7 दिन खा लें ये फल, जिंदगीभर नही होगा कैंसर
मजबूत लिस्टिंग के बाद क्लासिक इलेक्ट्रोड्स के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट