गौतमबुद्ध नगर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) से कल से लापता बुजुर्ग मरीज का शव गुरुवार शाम को अस्पताल परिसर में ही मिला है. बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है. बुधवार से वह लापता थे. परिवार के लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. परिजन ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेवर के भटपुरा मोहल्ला निवासी शकील ने बताया है कि उनके पिता शहीद (85) ने 31 अक्टूबर को लूज मोशन की परेशानी होने पर कैंप में दिखाया था. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार से वह अस्पताल से लापता हो गए थे. परिवार के लोगों ने काफी देर तक उनकी तलाश की. इसके बाद भी वृद्ध का कोई सुराग नहीं लगा. उन्होंने दनकौर कोतवाली में भी उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. आज अस्पताल से परिवार के लोगों को सूचना मिली की उनके पिता का शव अस्पताल परिसर में ही पड़ा है. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.
उन्होने बताया कि शहीद अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भर्ती थे. उन्होंने आरोप लगाया कि यहीं से गिरने से उनकी मौत हुई है. घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि जिस वॉर्ड में बुजुर्ग भर्ती थे, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. मृतक के परिजनों ने सवाल किया है कि वॉर्ड में तैनात कर्मचारी उस समय कहां थे. उनके गुमशुदा होने के करीब 26 घंटे बाद अस्पताल परिसर में ही शव मिला है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के मुख्य कारणों का पता चल पाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

AIIMS Vacancy 2025: बिना मेडिकल के भी एम्स में पा सकते हैं नौकरी, निकली ढेरों वैकेंसी, 10वीं पास को भी मौका

8 नवंबर का ऐतिहासिक दिन, जब तेंदुलकर-द्रविड़ के बीच हुई 331 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी की बोल्ड अदाओं ने फैंस को किया दीवाना, सेक्सी वीडियो हुआ वायरल

पिंपरी चिंचवड़ में दस्तावेज पंजीकरण में अनियमितताएं उजागर, 6 करोड़ की स्टांप ड्यूटी में छूट पर जांच शुरू

हमास के 200 लड़ाके राफा सुरंग में फंसे, इजरायली सेना ने भरना शुरू किया सीमेंट और बारूद, मरेंगे या करेंगे सरेंडर?




