Next Story
Newszop

हरियाणा सीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, रोहतक-सोनीपत में मंगलसूत्र विवाद; अधिकारी बने मददगार

Send Push

चंडीगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में दो दिन से चल रहा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट रविवार को संपन्न हो गया। कुल चार चरणों में परीक्षा के दौरान करीब 13 लाख युवाओं ने जहां परीक्षा दी वहीं पूरा हरियाणा परीक्षार्थियों के लिए खड़ा हुआ नजर आया। प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जहां चार जिलों का दौरा किया वहीं रविवार को उन्होंने तीन जिलों का दौरा करके परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया।

पहली शिफ्ट में 1338 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 37 हजार 790 अभ्यर्थियों के लिए जबकि दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर तीन लाख 37 हजार 261 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई हैं। इस प्रकार कुल 2674 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। तीसरी व चौथी शिफ्ट का अधिकारिक आंकड़ा अभी जारी किया जाएगा।

प्रदेश में दो दिन तक चली परीक्षा के दौरान एक पर्व जैसा माहौल बना रहा। आला अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक परीक्षार्थियों की मदद के लिए सडक़ों पर खड़े दिखाई दिए। कहीं डीसीपी तो कहीं एसडीएम या ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अपनी गाड़ी से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया तो कहीं रोडवेज ने एक छात्रा के लिए विशेष बस ही चला दी। कई जिलों में डायल 112 की गाड़ियां परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाते हुए देखी गई। गुरुग्राम में पुलिस कर्मियों ने परीक्षार्थी की गाड़ी को पंक्चर लगवाकर परीक्षा केंद्र पहुंचाया तो कई जिलों में महिला पुलिस कर्मी परीक्षा देने गई महिलाओं के दुधमुंहे बच्चों को संभालती नजर आई।

कैथल में दोस्त की जगह पेपर देता युवक भी गिरफ्तार किया गया। आयोग के निर्देश के बावजूद रोहतक व सोनीपत में कई परीक्षा केंद्रों में महिलाओं के दुप्पटे व मंगलसूत्र तक उतरवा लिए गए। बाद में जिला उपायुक्तों के हस्तक्षेप से विवाद टल गया। फरीदाबाद में एक युवती गूगल मैप से पैदल परीक्षा केंद्र पहुंची।

फतेहाबाद के रतिया में देर से पहुंची महिला परीक्षार्थी के लिए रोडवेज ने अलग से बस चलाई और उसे परीक्षा केंद्र पहुंचाया। प्रदेश में पूर्व समय के दौरान हुई परीक्षाओं की तरह इस बार चार चरणों में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। प्रदेश में पेपर लीक जैसी कोई घटना सामने नहीं आई। प्रश्न पत्रों में दिए गए प्रश्नों के संबंध में भी अभी तक कोई विवाद सामने नहीं आया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now