Next Story
Newszop

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी में 27 अगस्त से गणपति बप्पा की आराधना

Send Push

—शारदा भवन में श्रीगणेशोत्सव में पहले दिन मध्यान्ह में भगवान श्री गणेश के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा,विविध धार्मिक अनुष्ठान

वाराणसी,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में बुधवार 27 अगस्त से गणपति बप्पा की आराधना पूरे सप्ताह भर होगी। नगर के मध्य अगस्त्यकुंड गोदौलिया स्थित शारदा भवन का 97वां गणेश उत्सव 27 से 31अगस्त रविवार तक समारोह के साथ मनाया जाएगा। पहले दिन मध्यान्ह में भगवान श्री गणेश के मूर्ति में सविधि प्राण प्रतिष्ठा होगी। अपरान्ह तीन बजे से महिला कार्यक्रम व सायं 7:00 बजे से हास्य कवि सम्मेलन होगा। कार्यक्रम संयोजक विनोद राव पाठक ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शारदा भवन में इस उत्सव की स्थापना आज से 97 वर्ष पूर्व संस्कृत पत्रकारिता के विद्वान स्मृतिशेष पंडित गौरीनाथ पाठक ने किया था। उन्होंने बताया कि उत्सव में दूसरे दिन 28 अगस्त गुरुवार को पूर्वांह 11 बजे से साहित्य,व्याकरण दर्शन,ज्योतिष आदि विषयों में शलाका परीक्षा,अपरान्ह दो बजे से साहित्य,व्याकरण विषयों में व्याख्यान प्रतियोगिता होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को पंडित गौरी नाथ पाठक,इंदिरा बाई पाठक रजत पदक तथा व्याकरण में श्री शिव कुमार शिव आचार्य रजत पदक प्रदान किया जाएगा। इसके बाद न्याय,व्याकरण,वेदांत विषय में शास्त्रार्थ होगा, तत्पश्चात विद्वत सभा भी होगी। तीसरे दिन 29 अगस्त शुक्रवार को संगीत के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रियांशु घोष के गायन से होगा। पदमश्री पंडित शिवनाथ मिश्रा एवं पंडित देवव्रत मिश्रा का युगल सितार वादन होगा। इनके साथ संगत प्रशांत मिश्रा करेंगे। चौथे दिन 30 अगस्त शनिवार को डॉक्टर अर्चना मस्कर का गायन होगा। इसके अनंतर सुखदेव मिश्र का वायलिन होगा। संगत किशोर मिश्रा करेंगे। पांचवे दिन 31 अगस्त रविवार को पूर्वाह दस बजे से पंडित देवाशीश डे का गायन होगा। सायं चार बजे से भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा शारदा भवन से निकलेगी। शोभायात्रा बालमुकुंद चौहाटा,गणेश महाल,जगमबाड़ी, गोदौलिया,नीची ब्रह्मपुरी,साक्षी विनायक,दशाश्वमेध से होती हुई उत्सव भवन में आएगी। तत्पश्चात समृद्धि उत्तर पूजन के बाद मूर्ति संग्रहित गंगाजल में विसर्जित होगी। इसके बाद उत्सव स्थान में शहनाई वादन प्रसाद वितरण एवं आभार प्रदर्शन के साथ 97वें उत्सव को विराम दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now