कोलकाता, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने संदेश साझा करते हुए लिखा— “गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में भव्य पंडालों और घरों में भगवान गणेश की स्थापना की गई है।
गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इसे विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता और बुद्धिदाता भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और ज्ञान, सुख-संपत्ति तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर भक्त गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर दस दिनों तक पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। दसवें दिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल
राहुल-प्रियंका के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : रविशंकर प्रसाद
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जारी किया CRE Mains 2025 के लिए एडमिट कार्ड