रांची, 10 जुलाई (हि.स. )। प्रदेश की राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक गुरुवार को शुरू हाे गई । इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रमुख नेता शामिल हुए हैं।
बैठक शुरू हाेने के पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुलदस्ता और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। बैठक में
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा, मंत्री मुकेश महालिंग, पश्चिम बंगाल राज्य के प्रतिनिधि के रूप में वहां की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य माैजूद हैं। इस बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर चर्चा होनी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
धूनी वाले दादाजी धाम में गुरु पूर्णिमा पर लगा भक्तों का तांता, पौने दो लाख लोगों ने किए दर्शन
सावन माह : नगर आयुक्त ने शिवालयों और पंचक्रोशी मार्ग का किया निरीक्षण
प्रयागराज: श्रावण मास के पहले दिन से वाहनों के आवागमन में हुआ परिवर्तन
धान की सीधी बुवाई वाले खेतों में पानी की बचत के लिए सेंसर-आधारित सिंचाई प्रबंधन पर ज़ोर
सनातन की स्वर्णिम भक्ति सहेजे निकली मुड़िया शोभायात्रा, मुड़िया पूर्णिमा मेला का हुआ समापन