कोलकाता, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई बलात्कार और हत्या की घटना की पहली बरसी पर कोलकाता सहित आसपास के जिलों में एक बार फिर ‘रात दोखोल’ (रीक्लेम द नाइट) आंदोलन की गूंज सुनाई देगी। विभिन्न सामाजिक संगठनों, डॉक्टरों के मंच और आम नागरिकों ने 14 अगस्त की रात से 15 अगस्त की सुबह तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन और कैंडल मार्च की घोषणा की है।
‘रात दोखोल ओइक्य मंच’ (रीक्लेम द नाइट यूनाइटेड) ने दक्षिण कोलकाता स्थित एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के बाहर रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक जागरण का आह्वान किया है। मंच की संयोजक शताब्दी दास ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी हम सड़कों पर उतरेंगे। हम एक बार फिर महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करेंगे और उस बेटी के लिए न्याय की मांग करेंगे, जिसकी हत्या कर दी गई थी। गीत, नाटक और फिल्मों के जरिए हम अपना संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे।
इस आंदोलन में डॉक्टरों के मंच ‘ज्वॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ (जेपीडी) समेत विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे। जेपीडी के संयोजक पुन्यब्रत गुइन ने बताया कि कोलकाता के साथ उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों में भी कैंडल मार्च और रैलियां निकाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोग फिर से रात दखल करेंगे और न्याय की मांग से सड़कों को भर देंगे।
वामपंथी संगठनों के सदस्य भी कोलकाता के महत्वपूर्ण चौराहों पर इकट्ठा होकर विरोध मार्च निकालेंगे। पिछले साल 14 अगस्त की आधी रात को हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे और इस जघन्य घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला था। इस बार भी ठीक उसी तरह शांतिपूर्ण जागरण और विरोध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब