सुलतानपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर सत्रह साल पूर्व एमजीएस इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य गोरखनाथ सिंह के भतीजे ऋषिकेश सिंह उर्फ पिन्टू की हत्या के मामले में बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट न्यायाधीश राकेश की अदालत ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर जेल भेज दिया. दोषियों पर कुल 90 हजार रुपए अर्थदण्ड भी लगाया है. अर्थदंड की सम्पूर्ण रकम बतौर क्षतिपूर्ति कोर्ट ने मृतक के वारिसान को देने का आदेश भी दिया है.
वादी पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बुधवार को बताया कि मामला 9 फरवरी 2008 का है, जब कोतवाली नगर क्षेत्र के नया नगर सिरवारा रोड निवासी ऋषिकेश सिंह उर्फ पिंटू की डंडे और क्रिकेट स्टम्प से पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.
मृतक के बड़े भाई राकेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने लोलेपुर निवासी इरफान उर्फ जानी, आजाद उर्फ नूर मोहम्मद, बाबुल और सौरभ मिश्र समेत अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. कई वर्षों तक चली सुनवाई के बाद मंगलवार काे अदालत ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद इरफान उर्फ जानी, सौरभ व बाबुल को को दोषसिद्ध करार दिया था. जिन्हें बुधवार को तलब कर सजा सुनाई गई . जिसके बाद जेल भेज दिया गया.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
BEL Vacancy 2025: दिवाली से पहले भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में फ्रेशर के लिए निकली नौकरी, 90000 रुपये तक सैलरी
Rajasthan: अंता उपचुनाव से पहले कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, गहलोत ने कहा सरकार नाम की कोई चीज नहीं, सब कुछ अफसरों के भरोसे
दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण लाल निशान के पार, गाजियाबाद और नोएडा में बुरा हाल
Gold RateToday: 16 अक्टूबर को इतनी हो गई सोने और चांदी की कीमत, चेक करें अपने शहर का भाव
'महाभारत' के युद्ध वाले सीन में पंकज धीर की आंख में धंसा था तीर, अंधे होने से बाल-बाल बचे, 3000 मिलती थी फीस