हल्द्वानी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोडवेज की वॉल्वो बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा। हल्द्वानी काठगोदाम डिपो से संचालित आठ अनुबंधित बसों को अब यात्री मिलने पर ही दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा। इन बसों का अनुबंध भी 20 अगस्त तक समाप्त हो रहा है।
इन दिनों लीन सीजन के कारण वॉल्वो में यात्री कम सफर कर रहे हैं। इस कारण वाहनों को रद्द करना पड़ रहा हैं। दिल्ली रूट पर चलने वालीं काठगोदाम डिपो की छह और हल्द्वानी डिपो की दो वॉल्वो बसों को ऑनलइन बुकिंग सेवा से हटाया गया है। काठगोदाम डिपो की सुबह पांच बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11.30 बजे, दोपहर 1.30 बजे और रात 11 बजे वाली बस सेवा इसमें शामिल हैं। हल्द्वानी डिपो की सुबह सात और रात नौ बजे वाली वॉल्वो यात्री मिलने पर हो रूट पर चलाई जाएंगी।
इस संबंध में हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे का कहना है कि रोडवेज मुख्यालय स्तर से सभी डिपो को कम यात्री होने पर ऑनलाइन बसों की संख्या कम करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्री मिलेंगे तो वॉल्वो बसें रूट पर चलाई जाएंगी।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
बिहार चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट रिवीज़न और दस्तावेज़ों की मांग पर उठते सवाल
Chanakya Niti बस रात तो सोने से पहले करें ये काम, पत्नी कभी तलाक नहीं मांगेगीˈ
TGIKS: शुरुआती दिनों में टंकी की सफाई का काम करते थे प्रतीक गांधी, बताया- जब मैं छोटा था तो गिफ्ट बांटता था
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस, अंडे तक को भी नहीं लगाती हैं हाथ, लिस्ट में है नाम कईˈ
राजस्थान की महिलाओं की अनोखी परंपरा: मुगलों से सुरक्षा के लिए ढोलना का उपयोग