नागदा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन जिले के नागदा में संचालित ग्रेसिम केमिकल डिवीजन उद्योग में मंगलवार को कार्यस्थल पर एक मजदूर की मौत हो गई. इस मौत को उद्योग प्रबंधन ने हार्ट अटैक से होना बताया, जबकि मजदूर नेता भवानींसिह शेखावत का आरोप हैकि मजदूर की मौत विषैली गैस लगने से हुई है. प्रबंधन गुमराह पूर्ण जानकारी यह भी बता रहा हैकि वह कही आफिस में कार्य करता था जबकि वह ठेकेदारी का मजदूर था, जो कि प्लांट में काम करता था. इधर, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग उज्जैन ने मृतक का पोस्ट मार्टम कराने का निर्देश प्रबधन को दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कैलाश पुत्र मांगीलाल मकवाना निवासी बिड़लाग्राम नागदा उम्र 44 वर्ष की मौत उद्योग के अंदर कार्य के दौरान हुई है. इस मामले में मृतक के साले हुक्मसिंह गांव सिलोदिया तहसील बडनगर ने दूरभाष पर हिदुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि मृतक की जगह पर किसी को नौकरी दी जाए. साथ ही मृतक की पत्नी को 15 लाख मुआवाज मिलना चाहिए. औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी हिमांशु सालोमन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह जानकारी मिली हैकि मजदूर की मौत उद्योग के अंदर हुई है. ऐसी स्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम कराने का निदेश प्रबंधक को दिया है. इघर उद्योग प्रबंधन से जुड़े सागर खडडा ने दूरभाष पर इस संवाददाता से बातचीत में बताया मृतक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. मामला सब निपट गया है. इस घटना के बाद जनसेवा अस्पताल में भीड़ भी एकत्रित हुई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन रात को मजदूूर नेता भवानी सिंह के निवास पर मिलने पहुंचे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया
You may also like
उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पर प्रदर्शन कैसे हंगामे में तब्दील हो गया?
यूपी कैबिनेट से छात्रों महिलाओं को सौगात, 22 प्रस्तावों को मंजूरी
हरे-भरे खेतों में अनुपमा का देसी अंदाज, फैंस को भाया अभिनेत्री का सिंपल लुक
'कभी सोचा नहीं था पीएम मोदी से बातचीत होगी' 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' पर बोलीं लाभार्थी पुतुल देवी
ई-पैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ अंतिम दिन 3.07 गुना हुआ सब्सक्राइब