सोनीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने पंजाब में
आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्र की है। यह
निर्णय सोमवार को किसान रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता
जिला प्रधान बेदी दहिया ने की। बैठक में तय किया गया कि संगठन की प्रदेश स्तरीय टीम
जल्द ही सहयोग राशि लेकर पंजाब जाएगी और भविष्य में राशन व आवश्यक सामग्री भी भेजी
जाएगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पहल ने कहा कि जब भी किसी आपदा
में पंजाब के लोग मदद के लिए आगे आते हैं, तो अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका साथ
दें। इसी भावना से संगठन ने सहायता अभियान की शुरुआत की है। सरोहा खाप प्रधान सतीश
सरोहा ने भी खाप पंचायतों से अपील की कि वे अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करें, क्योंकि
बूंद-बूंद से ही सागर भरता है। बैठक में स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। किसानों
की बाजरा और नरमे की फसलें खराब होने के बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक क्षति-पूर्ति
पोर्टल न खोले जाने पर नाराजगी जताई गई। संगठन ने इस संबंध में सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर
जल्द पोर्टल खोलने की मांग की।
किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर 18 सितंबर को सोनीपत
जिला मुख्यालय पर एक विशाल किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न मुद्दों
पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के दौरान राज सिंह दहिया को जिला प्रचार मंत्री
तथा जसमेर महला को गोहाना ब्लॉक उपप्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में कर्मबीर नम्बरदार,
अभिमन्यु कोहाड़, वतन दहिया, अजित तुर्कपुर, चुन्नी हलालपुर, जगदीश दहिया, विजय सरोहा
और अन्य किसान शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Health: अपनी डाइट में इन 6 फलों को शामिल करना आपकी किडनी के लिए साबित होगा वरदान, जानिए
भारत को चीन के हाथों खोने से मोदी मेरे दोस्त तक... डोनाल्ड ट्रंप के कुछ घंटों में दिए अलग-अलग बयानों का क्या मतलब, एक्सपर्ट ने समझाया
Cricket News : कप्तान बनकर मैदान में उतरेंगे श्रेयस अय्यर, टेस्ट टीम में वापसी का मिला गोल्डन टिकट
हिमाचल में 3 नेशनल हाइवे व 1001 सड़कें बंद, कुल्लू में फिर भूस्खलन, बांधों का जलस्तर बढ़ा
मछली पकड़ने गया मासूम, जलजमाव ने छीनी जिंदगी